Chanakya Niti :अमीर आदमी को भी कंगाल बना देती हैं ये चीजें, आपके पास पैसा आए तो न करें ऐसी गलतियां.

हर कोई अमीर बनना चाहता है. लोग कड़ी मेहनत, बुद्धिमानी, टैलेंट और किस्‍मत की दम पर धनवान बन जाते हैं लेकिन देखते ही देखते कंगाल भी हो जाते हैं. कुछ आदतें उनकी बर्बादी का कारण बनती हैं. महान अर्थशास्‍त्री आचार्य चाणक्‍य (Acharya Chanakya) ने धनवान (Rich) बनने के बाद कुछ ऐसी चीजों से दूर रहने के लिए कहा है, जो व्‍यक्ति को कंगाल बना देती हैं. इन चीजों के कारण मां लक्ष्‍मी (Maa Laxmi) उससे रूठ जाती हैं. लिहाजा आप हमेशा मां लक्ष्‍मी की कृपा पाना चाहते हैं तो इन बातों से दूर ही रहें.

बर्बाद कर देती हैं ये चीजें

Ads Ads

चाणक्‍य नीति के मुताबिक 5 चीजें ऐसी होती हैं जो अमीर आदमी को कंगाल कर देती हैं. यदि आप पर भी लक्ष्‍मी जी की कृपा बरस रही है तो खासतौर पर इन बातों से बचें.

अपना अतीत कभी न भूलें: कितने भी अमीर बन जाएं लेकिन अपना बीता हुआ कल न भूलें. संघर्ष के दिनों को भूलना या मुसीबत के वक्‍त काम आए लोगों को भूलना आपको फिर से पुराने दिनों में धकेल सकता है. ऐसे लोगों से लक्ष्‍मी जी रूठ जाती हैं.

Ads Ads

कड़वा बोलना: कहा जाता है कि पैसा आदमी का बोलचाल और रवैया बदल देता है. लेकिन याद रखें कि अमीर बनने के बाद कड़वा बोलना आपको कंगाल बनाने में देर नहीं लगाएगा. लक्ष्‍मी जी उस स्‍थान पर कभी नहीं रहती हैं, जहां किसी का अपमान किया जाता है.

क्रोध: गुस्‍सा या क्रोध केवल दिमाग का ही नहीं बल्कि धन का भी नाश करता है. गुस्‍सा इंसान का सबसे बड़ा दुश्‍मन होता है. अमीर बनने के बाद यदि धैर्य से काम नहीं लिया तो कुछ ही समय में धन-संपत्ति बर्बाद कर बैठेंगे.

यह भी पढ़े :  RASHIFAL TODAY : 25 January 2022 राशिफल : मेष, वृश्चिक और मकर राशि वालों के जीवनसाथी से संबंध प्रगाढ़ होंगे.

अहंकार: चाणक्‍य कहते हैं पैसा आने के साथ यदि अहंकार भी आ जाए तो ऐसे लोगों का भविष्‍य बर्बाद हो जाता है. अहंकारियों को लक्ष्‍मी जी सख्‍त नापसंद करती हैं.

बुरी आदतें: नशा, जुआ खेलने जैसी बुरी आदतें करोड़पति को भी गरीब बना देती हैं. ये ऐसी वजह है जिसके कारण व्‍यक्ति अपने हाथ से अपना पैसा बर्बाद करता है और जब तक उसे इस बात का अहसास होता है, वह पैसे-पैसे का मोहताज हो चुका होता है.

Ads Ads

Ads Ads