Astrology: इन 4 राशि वालों के लिए बेहद शुभ है गणेशोत्‍सव, करियर-पैसा सब देंगे गणपति बप्‍पा

गणेशोत्‍सव (Ganeshotsav 2021) के 10 दिनों का समय कुछ राशि (Zodiac Sign) वालों के लिए बड़ी सौगातें लेकर आ रहा है. इस दौरान ऐसी ग्रह-दशाएं रहेंगी, जो 4 राशियों के जातकों के लिए बेहद शुभ होंगी.

घर-घर में गणपति (Ganpati) विराजने के साथ गणेश उत्सव की शुरुआत हो चुकी है. गणपति के आगमन से लोगों के मन में उल्‍लास है. अनंत चतुर्दशी तक अपने भक्‍तों के साथ रहते हुए गणपति बप्‍पा उन पर अपनी कृपा बरसाएंगे. इस दौरान कुछ ग्रह परिवर्तन भी होंगे, जो सभी राशियों (Zodiac Sign) पर अपना असर दिखाएंगे. ज्‍योतिषीय गणना के लिहाज से गणेशोत्‍सव के ये दिन कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ (Auspicious) होने जा रहे हैं. इस दौरान गणपति की कृपा से इन राशि वालों की तरक्‍की होगी और जिंदगी में नई खुशियां दस्‍तक देंगी.

Ads Ads

इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे गणपति बप्‍पा

वृष (Taurus): इस राशि के जातकों पर गणपति बप्‍पा अगले 9 दिनों तक विशेष कृपा बरसाते हुए उन्‍हें ऐसी सौगात देंगे जो उन्‍हें लंबे समय तक खुशी देगी. आर्थिक तौर पर मजबूती आएगी. लंबे समय से रुका हुआ काम बनेगा. निवेश करने के लिए भी यह अच्‍छा समय है.

Ads Ads

मिथुन (Gemini): इस राशि के जातकों के लिए यह समय करियर के लिहाज से बेहतरीन साबित होगा. उन्‍हें पद और पैसा दोनों मिलेगा. आर्थिक स्थिति अच्‍छी होगी. परिवार में खुशियां आएंगी.

सिंह (Leo): सिंह राशि के जातकों के लिए यह समय करियर में अच्‍छा रहेगा. कामों में सफलता मिलेगी. कामों की तारीफ होगी. यह समय आर्थिक लाभ भी कराएगा. निवेश करने के लिए भी यह समय अच्‍छा है.

यह भी पढ़े :  SHANI EFFECT 2022 : शनि देव चमकाएंगे इन 3 राशि वालों की किस्मत, 2022 में नौकरी-बिजनेस की तरक्की बुलंदियों पर.

कन्या (Virgo): कन्या राशि के जातकों के लिए यह समय पारिवारिक जिंदगी के लिहाज से बहुत अच्‍छा है. परिवार के साथ यादगार समय बिताएंगे. किसी धार्मिक कार्य में हिस्‍सा ले सकते हैं. आर्थिक स्थिति भी अच्‍छी रहेगी.

Ads Ads