Angarki Chaturthi : सिर्फ आज कर लें ये एक छोटा सा काम, सफलता पाने में आ रहीं रुकावटें हो जाएंगी दूर.

विध्‍नहर्ता गणपति अपने भक्‍त के सारे संकट हरने वाले हैं. खासतौर पर संकष्‍टी चतुर्थी (Sankasti Chaturthi) के दिन की गई गणेश पूजा (Ganesh Puja) तो उनकी कृपा पाने का सबसे आसान तरीका है. उस पर अंगारकी चतुर्थी (Angarki Chaturthi) को तो हिंदू धर्म में बेहद अहम माना गया है. जब संकष्‍टी चतुर्थी मंगलवार के दिन पड़ती है तो उसे अंगारकी चतुर्थी कहते हैं. आज यानी 23 नवंबर 2021 को अंगारकी चतुर्थी है. आज का दिन जिंदगी की ढेरों परेशानियों को दूर करके अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए बेहद खास है. ज्‍योतिष में इसके लिए कुछ आसान उपाय भी बताए गए हैं.

आज कर लें ये उपाय :

Ads Ads

मंगल दोष दूर करने का उपाय- अंगारकी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के साथ-साथ हनुमान जी की भी पूजा करें और उन्‍हें सिंदूर से तिलक लगाएं. हनुमान जी को अंगारकी चतुर्थी के दिन सिंदूर अर्पित करना मंगल दोष दूर करता है. इससे व्‍यक्ति के बिगड़ते काम बनने लगते हैं. बेहतर होगा कि इस दिन व्रत भी रखें.

घर की नकारात्‍मकता दूर करने का उपाय- ज्योतिष में गणेश यंत्र को बहुत ही चमत्कारी माना गया है. अंगारकी चतुर्थी के दिन इस यंत्र को स्थापित करने से घर की नकारात्‍मकता खत्‍म हो जाती है और निगेटिविटी प्रवेश भी नहीं कर पाती है.

Ads Ads

मनोकामना पूरी करने का उपाय- भगवान गणेश को दूर्बा बहुत प्रिय है. गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए दूर्बा और मोदक जरूर अर्पित करना चाहिए. अंगारकी चतुर्थी के दिन गणपति की पूजा करते समय उन्‍हें दूर्बा की 21 गांठ अर्पित करें और साथ में उनके 21 नामों का उच्‍चारण करते जाएं. इसके अलावा मोदक का भोग लगाएं. गणपति मुराद पूरी कर देंगे.

यह भी पढ़े :  Career Horoscope : 10 February 2023 : मेष राशि वालों के लिए खर्चीला दिन, तुला वाले बचाएंगे पैसा.

सुख-शांति पाने का उपाय- अंगारकी चतुर्थी के दिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करना बहुत शुभ होता है. साथ ही यह सुख-शांति दूर करने वाला है. यह पाठ करने से सारे संकट दूर हो जाते हैं.

Ads Ads