Chanakya Niti : वरना झेलना पड़ेगा नुकसान किसी को भी ना बताएं जीवन से जुड़ी ये बातें.

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य के नीति शास्त्र में जीवन से संबंधित कई महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं. नीति शास्त्र में चाणक्य ने रिश्ते, निजी जीवन, व्यापार, नौकरी, मित्रता और शत्रु आदि विषय पर अपने विचार साझा किए हैं. चाणक्य ने नीति शास्त्र में ऐसी 4 बातों का उल्लेख किया है जिसका जिक्र इंसान को किसी दूसरों से भूलकर भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने पर व्यक्ति को नुकसान झेलना पड़ता है. जानते हैं वो 4 बातें.

Ads Ads

वैवाहिक जीवन से जुड़ी बातें
वैवाहिक जीवन से जुड़ी बातें सिर्फ पति-पत्नी के बीच ही रहनी चाहिए. अगर ये बातें किसी दूसरों से शेयर की जाती है तो शादीशुदा जिंदगी में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में वैवाहिक जीवन से जुड़ी बातें किसी से भी साझा ना करें. फिर चाहे कितना भी करीबी दोस्त क्यों ना हो.

शेयर ना करें अपना दुख
दुख व्यक्त करने के लिए इंसान कोई सहारा ढूंढ़ता है. ऐसे में वो अपना दुख अपने करीबियों से साझा करता है. लेकिन चाणक्य नीति के अनुसार ऐसी बातें किसी को नहीं बतानी चाहिए. अगर किसी मित्र को भी अपने दुख बताएंगे तो वह उस वक्त तो सांत्वना देगा, लेकिन पीठ पीछे हंसी उड़ाएगा. ऐसे में इस बाद का खास ख्याल रखना चाहिए.

Ads Ads

आर्थिक नुकसान की बातें
जीवन में एक वक्त ऐसा भी आता है जब इंसान आर्थिक परेशानियों से गुजरता है. इस स्थिति में कई बार कर्ज भी लेना पड़ जाता है, लेकिन ऐसी बातें खुद तक ही सीमित रखनी चाहिए. दलअसल आर्थिक नुकसान या रुपए पैसों के लेनदेन के बारे में दूसरों को बताने से लोग दूरी बनाना शुरू कर देते हैं. साथ ही ये बात धीरे-धीरे औरों के पास भी पहुंच जाती है.

यह भी पढ़े :  Anant chaturdashi 2022 : इस विधि से करें भगवान अनंत की पूजा और सुनें यह कथा आज है अनंत चतुर्दशी व्रत.

धन-संपत्ति से जुड़ी जानकारी
चाणक्य नीति के मुताबिक इंसान को धन-संपत्ति से जुड़ी जानकारी किसी को भी नहीं देना चाहिए. आपके पास कितनी संपत्ति है इसका जिक्र दूसरों से करने पर लोग आपसे ईर्ष्या करने लगेंगे. ऐसे में धन-संपत्ति से जुड़ी बातों को गुप्त ही रखनी चाहिए.

Ads Ads