Mangal Gochar 2022: इन राशि वालों के जीवन में तबाही मचाएगा ‘महादरिद्र योग’, इन 3 राशियों की चमक जाएंगी किस्मत.

Mangal Gochar In October 2022 : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल ग्रह 16 अक्टूबर को मिथुन राशि में गोचर करने जा रहे हैं. इस दिन कुछ राशि वालों को खासतौर से सतर्क रहने की जरूरत है. आइए जानें. 

Mangal Gochar : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह अपने निश्चित समय पर गोचर करता है. ग्रहों के गोचर का शुभ और अशुभ प्रभाव सभी 12 राशियों के जीवन पर देखने को मिलता है. बता दें कि मंगल ग्रह 16 अक्टूबर को मिथुन राशि में गोचर करने जा रहे हैं. मंगल के गोचर करने से सभी राशियों को शुभ और अशुभ प्रभाव झेलना होगा. लेकिन कुछ राशि के जातकों को इस दौरान खासतौर से सावधान रहने की जरूरत है. 

Ads

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल के मिथुन राशि में गोचर करने से महादरिद्र योग का निर्माण हो रहा है. इस योग के दौरान कुछ राशि वालों को धन और सेहत के मामले में खासतौर से सावधान रहना होगा. आइए जानें कौन-सी हैं ये राशियां.

वृष राशि- मिथुन राशि में मंगल के गोचर करते ही महादरिद्र योग का निर्माण होगा, जो कि इन राशि वालों के लिए बेहद कष्टकारी साबित होने वाला है. बता दें कि इस राशि वालों की गोचर कुंडली के केंद्र में किसी शुभ  ग्रह न होने के कारण ऐसा होगा. बता दें कि वृष राशि के स्वामी शुक्र देव नीच और अस्त होंगे, इससे इन लोगों को धन हानि होने की संभावना है. व्यापार धीमा रहेगा. कहीं भी पैसा निवेश न करें. साथ ही, इस समय किसी भी व्यक्ति को उधार देने से बचें.

Ads
यह भी पढ़े :  Vastu Tips : ना लगाएं तुलसी का पौधा अपने घर में कभी भी इस दिशा में होता है अशुभ.

 

सिंह राशि-  महादरिद्र योग इस राशि वालों की मुश्किलें बढ़ा सकता है. बता दें कि इस राशि के स्वामी सूर्य देव हैं और वे 17 अक्टूबर को नीच राशि तुला में प्रवेश करने जा रहे हैं. वहीं, इस राशि की गोचर कुंडली के केंद्र भाव में कोई शुभ ग्रह नहीं है. और धन के कारण इस दौरान मृत्यु स्थान में स्थित हैं, जिस कारण इस योग का निर्माण हो रहा है.  ऐसे में सिंह राशि वालों को खास सावधानी की जरूरत है. इस अवधि में जीवनसाथी के साथ मतभेद हो सकता है. भाग्य का साथ मिलेगा लेकिन कारोबार में कोई डील फाइनल होते-होते रह सकती है.

 

वृश्चिक राशि- इन के लिए भी ये योद अशुभ फलदायी रहेगा. बता दें कि इस राशि का स्वामी मंगल ग्रह शत्रु राशि के मृत्यु भाव में विराजमान है. इस वजह से पापकर्तरी योग बन रहा है. वहीं, केतु की नवमी दृष्टि भी इन राशि के जातकों पर पड़ रही है और केंद्र भाव में कोई शुभ ग्रह नहीं है. ऐसे में इस राशि के जातकों को विशेष सावधान रहना होगा.  अभी कोई नया काम शुरू न करें.लेन-देन में सावधानी बरतने की विशेष जरूरत है. व्यापार में कम लाभ होगा.

Ads

इन 3 राशियों की किस्मत रातों-रात चमक जाएंगी :

मंगल को जीवन शक्ति और ऊर्जा प्रदान करने वाला ग्रह माना जाता है. वे मेष और कन्या राशि के स्वामी हैं. हर महीने वे जब अपनी राशि परिवर्तन करते हैं तो सभी 12 राशियों में हलचल मच जाती है. उनके गोचर होने से कुछ राशियों की किस्मत खुल जाती है तो कुछ को निराशा भी झेलनी पड़ती है. इस बार उनके गोचर होने से 3 राशियों की किस्मत खुलने वाली है.

यह भी पढ़े :  ASTROLOGY : इनसे हमेशा रहें सतर्क इन 4 राशि के लोग आखिरी सांस तक दुश्मनी निभाते हैं.

 

Ads

सिंह राशि – इस राशि के लोगों को मंगल ग्रह (Mangal Gochar October 2022) का गोचर बहुत शुभ होने वाला है. इस गोचर के बाद उनके आर्थिक जीवन में बदलाव होने वाला है. साथ ही उनके बिजनेस में काफी फायदा होगा. इन राशि वालों का दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा और परिवार में खुशहाली रहेगी. इस गोचरकाल में आप जो भी काम करेंगे, उसमें आपको पूरी सफलता मिलेगी.

 

Ads

कर्क राशि – मंगल ग्रह गोचर के बाद कर्क राशि वालों को नई नौकरी मिल सकती है.  या तो मंगल ग्रह (Mangal Gochar October 2022) के गोचर होने पर उन्हें नौकरी में नई जिम्मेदारी मिल सकती है. साथ ही बॉस खुश होकर उनका वेतन और इंक्रीमेंट भी कर सकते है. साथ ही आप जल्द ही विदेश यात्रा कर सकते हैं. आप प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते हैं या घर में कोई नया वाहन आ सकता है.

 

मिथुन राशि – इन राशि वालों के लिए मंगल गोचर शुभ होने वाला है. इन राशियों को कुछ शुभ समाचार और सफलताएं मिल सकती है. इस राशि वालों के लिए नौकरी-कारोबार में कई सफलताएं मिलेगी. साथ ही परिवार में रिश्ता और अच्छा होगा. पुरानी बीमारी से निजात मिलेगी. बिजनेस में लाभ होने के योग बन रहे हैं। दफ्तर में सहकर्मियों की प्रशंसा पाएंगे.

Ads