WhatsApp ने ‘Accidental Delete’ फीचर किया लॉन्च, WhatsApp पर गलती से डिलीट मैसेज वापस पाएं

वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है जिसके तहत आप गलती से डिलीट हुए मैसेज को रिकवर कर सकते हैं। ऐसा उस स्थिति में होता है जब आप गलती से डिलीट फॉर एव्रीवन के बजाय डिलीट फॉर मी पर क्लिक कर देते हैं।

WhatsApp Accidental Delete Feature: वॉट्सऐप दुनिया के सबसे बड़े इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक है. Meta के स्वामित्व वाली कंपनी ने सोमवार को एक नया फीचर ‘WhatsApp Accidental Delete’ जारी किया है. अक्सर ऐसा होता है जब यूजर्स ‘Delete for Everyone’ करने के बजाय ‘Delete for Me’ पर क्लिक कर देते हैं. ऐसे में यूजर्स को कई बार शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. हालांकि, वॉट्सऐप द्वारा जारी लेटेस्ट फीचर यूजर्स को ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ पर क्लिक करने का एक और मौका देगा. आइए देखते हैं कि नया फीचर कैसे काम करता है.

Ads

WhatsApp का एक्सीडेंटल डिलीट फीचर यूजर्स की प्राइवेसी को और भी ज्यादा मजबूत करता है. यूजर्स जब भी मैसेज डिलीट करते हैं, तो ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ और ‘डिलीट फॉर मी’ ऑप्शन आता है. ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ से सभी के लिए मैसेज डिलीट हो जाता है. वहीं, अगर यूजर ‘डिलीट फॉर मी’ ऑप्शन पर क्लिक करता है तो केवल उस यूजर के लिए ही वो मैसेज डिलीट होता है, बाकि कॉन्टैक्ट उस मैसेज को देख सकते हैं. हालांकि, अब वॉट्सऐप ने यूजर्स को गलती सुधारने का एक मौका दिया है.

गलती से डिलीट किया मैसेज करें Undo

Ads

अगर कोई मैसेज डिलीट करने के लिए यूजर ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ की जगह ‘डिलीट फॉर मी’ ऑप्शन पर क्लिक करता है तो मैसेज डिलीट होने के बाद भी दूसरे यूजर्स उस मैसेज को देख सकते हैं. वहीं, नए फीचर के साथ अगर आप गलती से ‘डिलीट फॉर मी’ पर क्लिक करते हैं तो एक पॉप नजर आता है, जो आपको डिलीट Undo करने का मौका देता है. इसका मतलब है कि अब यूजर्स को गलती सुधारने के लिए पांच सेकेंड मिलेंगे.

यह भी पढ़े :  RASHIFAL TODAY : 29 दिसंबर 2021 का राशिफल: इस राशि वालों का साथ देगी किस्मत, जानिए अपना शुभ रंग और उपाय.

गलती सुधारने के लिए मिलेंगे 5 सेकेंड

वॉट्सऐप का नया फीचर गलती से ‘डिलीट फॉर मी’ किए मैसेज को Undo करने का मौका देता है. अगर यूजर्स ने पांच सेकेंड के अंदर इस डिलीट को Undo कर दिया तो फिर सबके लिए मैसेज दोबारा डिलीट किया जा सकता है. अब यूजर्स दोबारा उस मैसेज को चुनकर ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ पर क्लिक करके मैसेज डिलीट कर पाएंगे. कंपनी ने यह फीचर आईफोन और एंड्रायड दोनों यूजर्स के लिए जारी कर दिया है.

खुद से करें चैट

Ads

आपको बता दें कि इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने पिछले महीने भारत में ‘Message Yourself’ फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स खुद के साथ वन टू वन चैट कर सकते हैं. यूजर्स नोट्स, रिमाइंडर, शॉपिंग लिस्ट और टू-डू लिस्ट जैसी जरूरी चीजें अपने नंबर पर सेंड कर सकते हैं.

 

Ads
Ads