THURSDAY TIPS : आज के दिन गलती से भी न खरीदें इनमें से कोई चीज, घर में आती है ‘टेंशन’.

संकटों से बचने और खुशहाल जीवन जीने के लिए हिंदू धर्म में कुछ नियम बताए गए हैं. यदि इन बातों का पालन किया जाए तो व्‍यक्ति बहुत सारी परेशानियों से वैसे ही बच जाता है, वरना एक के बाद एक समस्‍याएं चली आती हैं. धर्म में सप्‍ताह के हर दिन को किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित किया गया है. ऐसे में इन दिनों में कुछ खास बातों का ध्‍यान रखना चाहिए.

गुरुवार का दिन है भगवान विष्‍णु को समर्पित
हिंदू धर्म में गुरुवार को भगवान विष्णु का दिन माना गया है. इस दिन विष्‍णु जी की पूजा-व्रत करने से बहुत लाभ होता है. खासतौर पर यह दिन कुंवारी लड़कियों के लिए बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन व्रत करने से उन्‍हें मनपसंद जीवनसाथी मिलता है, साथ ही उनकी मैरिड लाइफ भी अच्‍छी रहती है. इस दिन पीले कपड़े पहनना, पीली चीजें खाना और उनका दान करना गुरु ग्रह को मजबूत करके शुभ फल दिलाता है. लेकिन इस दिन कपड़े धोना, बाल धोना, शेविंग बनाना अशुभ होता है. ऐसा करना जिंदगी में ढेरों मुसीबतें लाता है.

गलती से भी न खरीदें ये चीजें
गुरुवार को कुछ चीजों की खरीदी करने को बहुत अशुभ माना गया है. गुरुवार को ये चीजें खरीदना अपनी जिंदगी में मुसीबतों को खुद न्‍योता देना है. गुरुवार को आंखों से जुड़ी कोई भी चीज, धारदार या नुकीली चीजें जैसे चाकू, कैंची और बर्तन नहीं खरीदना चाहिए. ऐसा करने से घर में अशुभ घटनाएं होने लगती हैं. गुरुवार को इलेक्‍ट्रानिक चीजें खरीदना शुभता लाता है.