Shukra ka Gochar 2021 : धन के कारक ग्रह शुक्र बदल रहे हैं राशि, इन 4 राशि वालों को कर देंगे मालामाल; क्‍या आप भी हैं शामिल?

ज्योतिष के अनुसार सभी ग्रह अपने-अपने तय समय में राशि परिवर्तित करते रहते हैं. इसके अलावा ये ग्रह एक-दूसरे के साथ युति बनाते हैं, वक्री चाल चलते हैं या कुछ खास योग बनाते हैं. ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति में होने वाले ये सभी बदलाव सभी 12 राशियों पर प्रभावी असर डालते हैं. इन्‍हीं प्रमुख ग्रहों में से एक शुक्र ग्रह 8 दिसंबर 2021 को राशि बदलने जा रहे हैं. शुक्र ग्रह दोपहर 12:56 बजे धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. शुक्र आने वाले 30 दिसंबर तक मकर राशि में ही रहेंगे और कुछ राशि वाले लोगों को मालामाल करेंगे.

इन राशियों पर शुक्र बरसाएंगे पैसा :

Ads Ads

शुक्र ग्रह का मकर राशि में प्रवेश 4 राशि वालों के लिए शानदार समय लाएगा. इन राशि वालों को शुक्र की कृपा से जबरदस्‍त धन लाभ होगा. साथ ही सुख-सुविधाएं भी बढ़ेंगी. आइए जानते हैं किन राशि वालों को शुक्र धनवान बनाने जा रहे हैं.

मेष राशि (Aries): मेष राशि के जातकों के लिए शुक्र का गोचर बेहद शुभ साबित होगा. उन्‍हें काम में तरक्‍की मिलेगी, सम्‍मान मिलेगा. धन-संपत्ति से मुनाफा होगा. सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. कुल मिलाकर हर तरफ से फायदा ही फायदा होगा.

Ads Ads

वृषभ राशि (Taurus): वृषभ राशि के जातकों के लिए शुक्र का मकर में प्रवेश बड़ा धन लाभ कराएगा. जॉब में जिम्‍मेदारी बढ़ेगी और उसका बड़ा फायदा आपको भविष्‍य में मिलेगा. आपके काम की सराहना होगी. कारोबारियों की मेहनत भी रंग लाएगी और जमकर मुनाफा मिलेगा. बेरोजगारों को जॉब मिल सकती है.

सिंह राशि (Leo): सिंह राशि के जातकों के लिए भी यह अवधि बेहद लाभदायी साबित होगी. उन्‍हें धन लाभ होगा, जो आर्थिक स्थिति को मजबूती देगा. कोई शुभ समाचार मिल सकता है. आकर्षण बढ़ा हुआ रहेगा.

यह भी पढ़े :  friday remedy : जाने कैसी तस्वीर मां लक्ष्मी की लगानी चाहिए घर में.

कन्या राशि (Virgo): कन्‍या राशि के जातकों को भी शुक्र ग्रह मालामाल करेंगे. यदि आय का कोई नया साधन जुटाने का प्रयास कर रहे थे, तो अब उसका सकारात्‍मक फल मिल जाएगा. यह आय आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती देगी. मनपसंद जॉब का ऑफर मिल सकता है. यात्रा होगी. करियर में तरक्‍की मिलेगी.

Ads Ads