बात जब शनि ग्रह की हो तो डरना लाजिमी है. उस पर शनि का अपनी ही राशि में रहते हुए अस्त होना ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बहुत अशुभ है. क्रूर देवता माने गए शनि अस्त हो चुके हैं और 24 फरवरी तक इसी स्थिति में रहेंगे. शनि का अस्त होना कुछ राशि वालों के लिए मुसीबतों का सबब बन सकता है. लिहाजा शनि के उदित होने तक उन्हें बहुत सतर्क रहना होगा.
मेष (Aries)
मेष राशि के स्वामी मंगल हैं और शनि-मंगल के बीच शत्रुता है. ऐसे में अस्त शनि इस राशि के लोगों को अगले 1 महीने तक खासा परेशान कर सकते हैं. वर्कप्लेस पर अपनी छवि को लेकर सावधान रहें. तनाव से बचें.
कर्क (Cancer)
कर्क राशि वालों के लिए यह समय सेहत और करियर पर मुश्किल डालने वाला साबित होगा. खासतौर पर नौकरी करने वाले लोग इस दौरान थोड़ा संभलकर रहें, वरना मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.
मिथुन (Gemini)
मिथुन राशि वालों के लिए भी शनि का अस्त होना अशुभ है. चूंकि इस राशि पर अभी शनि की ढैय्या चल रही है. लिहाजा उन्हें शनि के अस्त रहने के दौरान थोड़ा संभलकर व्यवहार करना चाहिए. चोट-चपेट से बचें.
कन्या (Virgo)
कन्या राशि वाले लोगों को यह समय कामों में रुकावट डालेगा. वर्कप्लेस पर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. मेहनत का फल नहीं मिलने से परेशान रहेंगे. सेहत का भी ध्यान रखें.
तुला (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए शनि का अस्त होना मान हानि का कारण बन सकता है. खासतौर पर वर्कप्लेस पर अपनी इमेज को लेकर सतर्क रहें. अपना काम पूरा करने के लिए आपको खासी मेहनत करनी पड़ सकती है. परिवार में भी मनमुटाव हो सकता है.