समुद्र शास्त्र के अनुसार हंसने के तरीकों से इंसान के बारे में बहुत कुछ पता लगया जा सकता है. हंसने का तरीका किसी भी इंसान के असली चरित्र को दर्शाता है.
हंसना सेहत के लिए लाभदायक होता है, इसे सब जानते हैं. यह सेहत को दुरुस्त रखने के साथ-साथ चिंता और तनाव को भी दूर करता है. कुछ लोग ही-ही करके हंसते हैं. जबकि कुछ ठहाका लगाकर हंसते हैं. इसी तरह हंसी के कई प्रकार बताए गए हैं. समुद्र शास्त्र के मुताबिक हंसने का तरीका इंसान के बारे में बहुत कुछ बताते हैं. हंसने के तरीके से किसी भी इंसान के असली चरित्र को जाना जा सकता है. किसी भी इंसान की हंसी कौन-कौन से संकेत देते हैं, इसे जानते हैं.
खिल-खिलाकर हंसना :
समुद्र शास्त्र के मुताबिक जो इंसान जोर से और खिल-खिलाकर जोर से हंसता है. उसे दयालु, उदार और भावुक माना जाता है. ऐसे इंसानों में दूसरों के प्रति सहयोग, सेवा और समर्पण की भावना होती है. इसके अलावा लहनशीलता के मामले में भी ऐसे लोग दूसरों से आगे होते हैं. साथ ही ऐसे लोग दूसरों का बुरा नहीं करते हैं. दूसरों को धोखा देना इनके स्वभाव में नहीं होता. इस प्रकार से हंसने वाले लोग लव रिलेशन को बहुत अधिक महत्व देते हैं.
ही-ही कर हंसना :
ही-ही करके हंसने वाले लोग मौका का फायदा उठाने वाले होते हैं. ऐसे लोगों पर विश्वास नहीं करना चाहिए. ऐसे लोग धोखा देने में आगे होते हैं. साथ ही ऐसी हंसी वाले लोग अपना फायदा लेने के लिए दूसरों का इस्तेमाल करते हैं.
ठहाका मारकर हंसने वाले :
बहुत लोग ठहाका मारकर हंसते हैं. ऐसी हंसी वाले लोग मेहनत करने में आगे रहते हैं. ये लोग कठिन से कठिन लक्ष्य को भी मेहनत से हासिल करते हैं. ठहाका मारकर हंसने वाले लोग मिलनसार होते हैं. इसके अलावा जीवन में हर पल का खुलकर मजा लेते हैं. साथ ही दिल के साफ होते हैं. ऐसे लोगों आंख मूंदकर पर विश्वास कर सकते हैं.
खिल-खिलाकर हंसना :
समुद्र शास्त्र के मुताबिक जो इंसान जोर से और खिल-खिलाकर जोर से हंसता है. उसे दयालु, उदार और भावुक माना जाता है. ऐसे इंसानों में दूसरों के प्रति सहयोग, सेवा और समर्पण की भावना होती है. इसके अलावा लहनशीलता के मामले में भी ऐसे लोग दूसरों से आगे होते हैं. साथ ही ऐसे लोग दूसरों का बुरा नहीं करते हैं. दूसरों को धोखा देना इनके स्वभाव में नहीं होता. इस प्रकार से हंसने वाले लोग लव रिलेशन को बहुत अधिक महत्व देते हैं.
ही-ही कर हंसना :
ही-ही करके हंसने वाले लोग मौका का फायदा उठाने वाले होते हैं. ऐसे लोगों पर विश्वास नहीं करना चाहिए. ऐसे लोग धोखा देने में आगे होते हैं. साथ ही ऐसी हंसी वाले लोग अपना फायदा लेने के लिए दूसरों का इस्तेमाल करते हैं.
मंद-मंद हंसी :
जो व्यक्ति मंद-मंद हंसते या मुस्कुराते हैं. ऐसे लोग हमेशा संयम के साथ काम लेते हैं. ऐसी हंसी वाले लोग मुश्किल परिस्थितियों में भी अपना धैर्य नहीं खोते हैं. साथ ही ऐसे लोग स्थिर स्वभाव के होते हैं. कठिन से कठिन कार्यों को पूरा करने का हर संभव कोशिश करते है.