लव राशिफल (Daily Love Rashifal)
चंद्र राशि पर आधारित लव राशिफल (Daily Love Rashifal) और जानें प्रेम जीवन के लिहाज से कैसे गुजरेगा दिन। यह दैनिक प्रेम राशिफल चंद्रमा की गणना पर आधारित है। आप लव राशिफल के माध्यम से अपने प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन से जुड़ी भविष्यवाणी को जान सकते हैं। प्रेम और वैवाहिक जीवन में जो जातक एक-दूसरे से प्रेम के बंधन में बंधे हुए हैं चंद्र राशि की गणना के आधार पर रोज होने वाली वार्ता के संबंध में भविष्यवाणी की जाती है। जैसे दिन विशेष में प्रेमी-प्रेमिका के बीच दिन कैसा रहेगा, एक दूसरे के प्रति आपसी रिश्ता मजबूती की ओर बढ़ेगा या फिर किसी तरह की रुकावट आने वाली है इस सबके बारे में संकेत मिल जाता है। वहीं जो जातक वैवाहिक जीवन में है उनके लिए दिन कैसा रहने वाला होगा, जीवनसाथी के प्रति संबंध पहले से मजबूत होगा या किसी तरह का मनमुटाव तो नहीं होगा आदि के संकेत मिल जाते हैं। तो आइए दैनिक लव राशिफल के माध्यम से जानते हैं सभी 12 राशि के जातकों के लिए कैसा बीतेगा पूरा दिन…
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope): आज आपका अपने साथी के साथ छुट-पुट बातों पर मतभेद होगा। आपको चाहिए कि बिना बात पर अपने साथी पर गुस्सा ना उतारें। अपने उचित व्यवहार से आपसी गलतफहमियों को दूर करने का प्रयास करें।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope): आपका अपने साथी के साथ रिश्ता प्रेम से भरपूर होगा, जिसका प्रतिकार साथी से आपकी इच्छानुसार आपको प्राप्त होगा। अपने साथी के साथ अपनी भावनाओं को प्रकट करने पर उससे भरपूर प्रेम प्राप्त होगा।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope): अगर आप अपने रिश्ते को मजबूत बनाना चाहते हैं तो आज का दिन गंभीरतापूर्वक निर्णय लेने का है। अगर आप उसके प्रति आसक्त हैं तो यह मन में साफ कर लें कि आप क्या चाहते हैं और अगर आपका निर्णय हो जाय तो उसे सार्वजनिक किया जा सकता है।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope): आज का दिन युगल दंपतियों के लिए शांति एवं स्थिरता लिए होगा, जिसके कारण आप आपसी रिश्तों से संतुष्ट होंगे। एक-दूसरे की सगंति से आप असीम आनन्द का अनुभव करेंगे।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope): आप अपने प्यार के साथ आज गर्मजोशी महसूस करेंगे और उनके साथ में आनंद कर सकेंगे। दोनों को जो अच्छा लगे, जरूर करें। इससे आपसी प्रेम और जुड़ाव अनुभव होगा।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope): आप अतिरिक्त खुशी में मग्न होकर अपने साथी के लिए कुछ कर गुजरने की स्थिति में है। इन दिनों आप दोनों ही रोमांटिक मूड मे मग्न हैं। आज के दिन अपने साथी को कोई उपहार भेंट में दीजिए।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope): अगर आज आप अपने प्रेम जीवन के बारे में अपने दोस्तों व परिवार वालों के बीच कुछ नई प्रगति का खुलासा करने जा रहे हैं तो बेहतर होगा कि आप कुछ और प्रतीक्षा करें, क्योंकि यह निर्णय आपका भविष्य बदल सकता है।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope): अगर आप आज विवाहोपरांत रिश्ते के लिए किसी के द्वारा प्रलोभित किए जाएं तो बैठकर ठंडे दिमाग से अच्छी तरह सोचें और अपने पार्टनर की खासियतों को याद करें। आप उसी रास्ते को चुनें जो जिन्दगी की लम्बी दौड़ में आप दोनों के लिए बेहतर है।
धनु लव राशिफल (Saggitarius Love Horoscope): आज आप अपने पार्टनर के प्यार का सामर्थ्य जानेंगे और वे भी आपके बारे में ऐसा कर पाएंगे। पार्टनर शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक रूप से आपको सन्तुष्ट करेगा। रोमांस की दृष्टि से आज का दिन आपके लिए उत्तम है।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope): आज आप महसूस करेंगे कि आपकी जिंदगी आपके प्यार एवं चाहतों के अनुकूल चल रही है। सुनिश्चित करें कि आप अपने बनाए आदर्शों के अनुसार अपना जीवन व्यतीत करें, ना कि अन्य लोगों के अनुसार। आपका साथी आपको भरपूर प्यार भरा साथ देगा, जिससे परिवार में आज खुशियां आएंगी।
कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope): आज आप किसी ऐसे संबंध, जिसे आप अपूर्ण मानते हैं, उसे खत्म करने को तैयार महसूस करेंगे। आज आप झूठे वायदों और बातों को पीछे छोड़कर किसी सच्ची चीज की ओर बढ़ेंगे। पूरे आत्मविश्वास व खुली आंखों से जीवन के अगले पहलू की ओर बढ़ें।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope): आप अपने वर्तमान संबंध पर ध्यान दें। तुलना करने से आपके संबंध में कड़वाहट आ सकती है। हम सभी में कुछ न कुछ कमियां हैं व हम सभी किसी प्यार करने वाले साथी की चाहत रखते हैं।