LIC Jeevan Umang Policy : देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अपने ग्राहकों के लिए कई तरह की पॉलिसी चलाती है. LIC की पॉलिसी में निवेश कर आप अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं. LIC की ऐसी ही एक पॉलिसी है जीवन उमंग (LIC Jeevan Umang Policy), जिसमें निवेश कर आप अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं. जीवन उमंग पॉलिसी एक एंडोमेंट प्लान है.
जीवन उमंग पॉलिसी (Jeevan Umang Policy) को 90 दिन से लेकर 55 साल की उम्र के लोग ले सकते हैं. इस पॉलिसी के तहत 100 साल तक का लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) कवर मिलता है. इस पॉलिसी के मैच्योर (Policy Maturity) होने के बाद एक फिक्स्ड रकम आपके खाते में हर साल आती रहती है. अगर पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है, तो उसके नॉमिनी को एकमुश्त रकम मिलती है.
भारतीय जीवन बीमा निगम यानि एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी में निवेश करने पर आपको बेहतरीन रिटर्न मिलता है. आप अपने बच्चों की पढ़ाई, उनकी शादी जैसी भविष्य की कई जरूरतों को पूरा करने के लिए इस पॉलिसी में निवेश करके मैच्योरिटी पर एक मुश्त करीब 27 लाख रुपए से अधिक की रकम प्राप्त कर सकते हैं. इस पॉलिसी को किसान, व्यापारी, नौकरी पेशा सहित सभी लोग ले सकते हैं.
क्या है जीवन उमंग पॉलिसी :
आपको लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से इस पॉलिसी को शुरू किया गया है. यह एक एंडोमेंट पॉलिसी है जिसमें बीमा कवरेज के साथ बचत का लाभ भी मिलता है. इस पॉलिसी की खास बात ये हैं मैच्योरिटी की अवधि पूरी होने पर ग्राहक के खाते में हर साल एक निश्चित राशि आती है. इसके अलावा यदि पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तब उसके नॉमिनी को एक मुश्त रकम दी जाती है. यह पॉलिसी 100 साल तक का कवरेज प्रदान करती है.
जीवन उमंग पॉलिसी (Jeevan Umang Policy)की क्या है विशेषताएं ,
एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी में 90 दिन से लेकर 55 साल के लोग ले सकते हैं.
इसमें हर माह एक निश्चित रकम निवेश करने पर आपको एक मुश्त काफी बड़ी रकम प्राप्त होती है.
एलआईसी की ये पॉलिसी अन्य पॉलिसी से अलग है. यह एंडॉमेंट के साथ ही एक आजीवन बीमा योजना है.
इस पॉलिसी में प्रीमियम भुगतान अवधि के बाद बीमित रकम के 8 प्रतिशत का लाभ आपको आजीवन या 100 वर्ष की आयु तक प्राप्त होता है.
इस पॉलिसी के तहत सिंपल रिवर्सनरी बोनस के साथ-साथ फाइनल एडिसन बोनस का लाभ भी ग्राहक को दिया जाता है.
इस पॉलिसी में प्रीमियम, मृत्यु लाभ और परिपक्वता (मैचुरिटी) लाभ पर कर (Tax) में छूट का लाभ प्रदान किया जाता है. इसमें इनकम
टैक्स के सेक्शन 80C के तहत टैक्स पर भी छूट का लाभ मिलता है.
जीवन उमंग पॉलिसी के लाभ :
इस पॉलिसी लेने के बाद यदि आपकी उम्र 100 साल की हो जाती है तो पॉलिसी धारक को बीमित राशि के साथ सिंपल रिवर्सनरी बोनस, फाइनल एडिसन बोनस का भुगतान किया जाता है.
प्रीमियम भुगतान अवधि के पूर्ण होने के एक साल बाद से प्रत्येक साल पॉलिसीधारक को मूल बीमित राशि का 8% प्राप्त होना शुरू हो जाता है. यह राशि उसे हर साल तब तक प्राप्त होती रहेगी जब तक वह 100 वर्ष की आयु तक नहीं पहुंच जाता है अथवा उसकी मृत्यु नहीं हो जाती है. इसमें से जो भी पहले हो, तब तक उसे ये लाभ मिलता रहता है.
इस पॉलिसी के तहत यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु “जोखिम प्रारंभ तिथि” से पहले होती है तो भुगतान किए गए सभी प्रीमियम की राशि नॉमिनी (नामांकित व्यक्ति) को वापस कर दी जाती है. यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु “जोखिम प्रारंभ तिथि” के बाद होती है तो नॉमिनी (नामांकित व्यक्ति) को मृत्यु पर मिलने वाले बीमित रकम का भुगतान किया जाता है.
इस पॉलिसी में पॉलिसी धारक की मृत्यु पर मिलने वाली बीमित रकम वार्षिक प्रीमियम का 10 गुणा या मूल बीमित रकम+सिंपल रिवर्सनरी बोनस+ फाइनल एडिसन बोनस जो भी अधिक हो, दिया जाता है. यहां ध्यान देने वाली बात ये हैं कि मृत्यु लाभ कभी भी भुगतान किए गए सभी प्रीमियमों के 105 प्रतिशत से कम नहीं होगा. वहीं मृत्यु लाभ में उल्लिखित प्रीमियम में कर (टैक्स), राइडर प्रीमियम और अंडरराइटिंग फैसलों के कारण बढ़ हुए प्रीमियम शामिल नहीं है.
इसके अलावा एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी में लोन की भी सुविधा दी जाती है. इसके लिए आपको लगातार तीन साल तक प्रीमियम भरना होगा. इसे बाद ही आप इस पॉलिसी पर लोन ले सकते हैं. इस योजना के तहत लोन की राशि और ब्याज की दर लोन लेने के समय पर निर्भर करती है.
जीवन उमंग पॉलिसी में ऐसे मिलेंगे 27 लाख रुपए :
एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी में यदि आप 45 रुपए प्रतिदिन जमा करके इस पॉलिसी को खरीदते हैं, तो आपको इस हिसाब से 1350 रुपए की राशि हर माह प्रीमियम के रूप में जमा करनी होगी, जो साल भर की 16200 रुपए होगी. यदि आप ये पॉलिसी 30 साल के लिए लेते हैं तो आपके द्वारा 30 साल में 4.86 लाख रुपए की राशि इस योजना में जमा हो जाएगी. इस पॉलिसी की मैच्योरिटी 31 साल पर होगी और आपको 31वें साल से लेकर 100 वर्ष की आयु तक इस पॉलिसी के तहत 40 हजार रुपए सालाना तक रिटर्न मिलता रहेगा. इस तरह देखा जाए तो आपको इस योजना से करीब 27 लाख रुपए से अधिक तक का लाभ मिल सकता है.