सूर्य का धनु राशि में गोचर हो गया है. सूर्य का धनु राशि में गोचर धनु संक्रांति कहलाता है. धनु संक्रांति की एक माह की अवधि मलमास या खरमास कहलाती है. हिंदू धार्मिक मान्यता के अनुसार खरमास में शुभ कार्य वर्जित हैं.
Dhanu Sankranti 2021: सूर्य का धनु राशि में गोचर हो गया है. सूर्य का धनु राशि में गोचर धनु संक्रांति कहलाता है. धनु संक्रांति की एक माह की अवधि मलमास या खरमास कहलाती है. हिंदू धार्मिक मान्यता के अनुसार खरमास में शुभ कार्य वर्जित हैं. सूर्य देव का धनु राशि में गोचर वैसे तो सभी राशियों पर प्रभाव डालेगा. लेकिन सूर्य गोचर के दौरान 4 राशि वालों को खास सतर्क रहने की सलाह दी गई है. जानते हैं कौन हैं ये 4 राशियां.
मिथुन (Gemini)
इस राशि में सूर्य तीसरे सातवें भाव में रहेगा. जिसके प्रभाव से गुस्सा हावी रहेगा. जिस कारण बनते हुए काम बिगड़ सकते हैं. किसी खास व्यक्ति से विवाद हो सकता है. गोचर के दौरान विवादों से बचकर कहना होगा.
कन्या (Virgo)
सूर्य गोचर करके इस राशि के चौथे भाव आया है. सूर्य के इस परिवर्तन से किसी अप्रिय घटना से घिरो हो सकते हैं. गोचर का प्रभाव कभी-कभी अधिक भावुक बना सकता है. इसके अलावा नाराज भी हो सकते हैं. साथ ही अनावश्यक मानसिक तनाव से घिरे रह सकते हैं. साथ ही गोचर के दौरान माता से विवाद हो सकता है. गोचर के दौरान खुद को शांत रखें.
वृश्चिक (Scorpio)
सूर्य गोचर कर इस राशि के दूसरे भाव में आया है. पेशे में गलत राह अपनाने से मुश्किल में पड़ सकते हैं. इसलिए गोचर के दौरान बचकर रहना होगा. हालांकि बिजनेस से अच्छी इनकम होगी. इसके अलावा सरकारी योजनाओं से लाभ मिलेगा. पिता की संपत्ति से भी की संभावना है.
मकर (Capricorn)
सूर्य किस के 12वें भाव में गोचर किया है. सूर्य गोचर की अवधि में आय से अधिक खर्च होगा. सेहत पर भी धन खर्च करना पड़ सकता है. इस गोचर के दौरान पैसा दान करने का भी विचार मन में आएगा. इसके अलावा धार्मिक कार्यों में भी खर्च बढ़ेगा. सावधान रहना होगा.