December 2021 Fast And Festivals: साल 2021 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. दिसंबर 2021 का 5वां सप्ताह 27 दिसंबर से शुरु हो रहा है. इस सप्ताह में एकादशी (Ekadashi) और प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) पड़ रहे हैं. उसके बाद नए साल 2022 (New Year 2022) का आगाज हो जाएगा. नए साल का पहला दिन भी धार्मिक दृष्टि के काफी महत्वपूर्ण है. उस दिन मासिक शिवरात्रि है. आइए जानते हैं कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह में पड़ने वाले दो व्रत एकादशी और प्रदोष किस दिन हैं और उनका पूजा मुहूर्त क्या है?
दिसंबर 2021 के अंतिम सप्ताह के व्रत एवं त्योहार :
30 दिसंबर, दिन: गुरुवार: सफला एकादशी :
30 दिसंबर को साल 2021 की आखिरी एकादशी व्रत है. यह सफला एकादशी है. पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी कहते हैं. सफला एकादशी का व्रत रखने और भगवान विष्णु की पूजा करने से कार्यों में सफलता मिलती है और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
भगवान विष्णु की कृपा से मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है. सफला एकादशी तिथि 29 दिसंबर को शाम 04:12 बजे लग रही है और समापन 30 दिसंबर को दोपहर 01:40 बजे होगा.
31 दिसंबर, दिन: शुक्रवार: शुक्र प्रदोष व्रत :
साल 2021 का आखिरी दिन 31 दिसंबर का समापन प्रदोष व्रत से हो रहा है. इस साल का आखिरी प्रदोष व्रत साल के अंतिम दिन है. पौष माह के कृष्ण पक्ष का प्रदोष व्रत 31 दिसंबर दिन शुक्रवार को है. इस दिन शिव पूजा और व्रत रखने से सुख, समृद्धि की प्राप्ति होती है. प्रदोष व्रत की पूजा का मुहूर्त 31 दिसंबर को शाम 05:35 बजे से रात 08:19 बजे तक है.
साल 2021 का समापन 31 दिसंबर दिन शुक्रवार को हो रहा है और नए साल 2022 का प्रारंभ शनिवार 01 जनवरी से. इस सप्ताह में पुराने और नए साल के दिन शामिल हैं. नए साल के दो दिन शिवरात्रि और अमावस्या है, जो हिन्दू धर्म में काफी महत्वपूर्ण हैं.
01 जनवरी, दिन: शनिवार: मासिक शिवरात्रि, पौष शिवरात्रि
02 जनवरी, दिन: रविवार: पौष अमावस्या