Daily Love Rashifal : 18 October 2022 : जानिए आपके प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा दिन.

लव राशिफल (Daily Love Rashifal)
पढ़ें चंद्र राशि पर आधारित लव राशिफल (Daily Love Rashifal) और जानें प्रेम जीवन के लिहाज से कैसे गुजरेगा दिन। यह दैनिक प्रेम राशिफल चंद्रमा की गणना पर आधारित है। आप लव राशिफल के माध्यम से अपने प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन से जुड़ी भविष्यवाणी को जान सकते हैं। प्रेम और वैवाहिक जीवन में जो जातक एक-दूसरे से प्रेम के बंधन में बंधे हुए हैं चंद्र राशि की गणना के आधार पर रोज होने वाली वार्ता के संबंध में भविष्यवाणी की जाती है। जैसे दिन विशेष में प्रेमी-प्रेमिका के बीच दिन कैसा रहेगा,

Ads

एक दूसरे के प्रति आपसी रिश्ता मजबूती की ओर बढ़ेगा या फिर किसी तरह की रुकावट आने वाली है इस सबके बारे में संकेत मिल जाता है। वहीं जो जातक वैवाहिक जीवन में है उनके लिए दिन कैसा रहने वाला होगा, जीवनसाथी के प्रति संबंध पहले से मजबूत होगा या किसी तरह का मनमुटाव तो नहीं होगा आदि के संकेत मिल जाते हैं। तो आइए दैनिक लव राशिफल के माध्यम से जानते हैं सभी 12 राशि के जातकों के लिए कैसा बीतेगा पूरा दिन…

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope): आज आप अपनी भावनाओं को जितना अधिक हो सके उतना ज्यादा व्यक्त करें। जब तक आप खुद को व्यक्त नही करेगें तब तक आपके प्रेमी को आपकी भावनाओं का पता नहीं चलेगा।

Ads

वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope): आज का दिन प्रेमी के साथ विरोधाभास में बीत सकता है। आपके विचारों में आज कहीं ना कहीं टकराव की संभावना बन रही है। गलती किसी की नहीं होगी केवल आप दोनों का दृष्टिकोण भिन्न रहेगा जिससे बहस हो सकती है और विरोध हो सकता है।

यह भी पढ़े :  Shubh Muhurat 2022 : यहां देखें विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन के शुभ समय 29 मई से 04 जून तक के मुहूर्त.

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope): प्रेम संबंधों के अलावा भी आपके जीवन में बहुत सी अन्य बाते हैं जो महत्व रखती है। अपनी जिम्मेदारियों से भागने की बजाय आपको उन्हें निभाना चाहिए। दुनिया आपकी मुठ्ठी में नहीं है जिसे जब चाहे आप अपने इशारों पर नचा सकते हैं।

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope): आज आपको अपनी भावनाओं को मजबूत बनाए रखना होगा क्योंकि कोई ऐसी खबर प्रेमी की ओर से मिल सकती है जिसे सुनकर आपको काफ़ी दुख हो सकता है या प्रेमी आपसे कोई अप्रिय बात कर सकता है जिसे आप शायद ही सहन कर पाएं।

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope): प्रेम संबंधों को लेकर आप आज नई मिसाल प्रेमी के सामने कायम कर सकते हैं। आपका प्रेमी भी आपका प्रशंसक बन जाएगा । आपकी भावनाएं बाहर निकलने का प्रयास करेगी लेकिन आज का दिन आप उन्हें अंदर ही समेटकर रखें ।

Ads

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope): प्रेम संबंधो में आज थोडी सुस्ती देखी जा सकती है और आपके व्यवहार में भी रुखापन हो सकता है। आपको आज चीजे सही दिशा में जाती नही दिखाई देगी और आप भी आज बिना बात इधर-उधर भटक सकते हैं।

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope): प्रेमी से आप जो अपेक्षा रख रहे हैं, उन पर एक बार नजर डालें और सोचें क्या आपका प्रेमी आपकी अपेक्षाओं पर अभी खरा उतर सकता है या फ़िर अभी कुछ समय उसे ओर चाहिए! इन सब बातों का ध्यान रखते हुए ही आप प्रेमी से कुछ कहें।

Ads

वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope): प्रेमी का साथ भी आपको आज ऊबाउ लग सकता है लेकिन आप प्रेमी के दिल को दुखाना नहीं चाहेगें और ना चाहते हुए भी आपको उसकी बातों को सुनना पड़ेगा । आप ज्यादा बात नहीं करना चाहते हैं तो कोई बात नहीं लेकिन उसकी बातों का जवाब जरुर दें।

यह भी पढ़े :  Aaj Ka Panchang : आज का पंचांग : 6 दिसंबर 2022 : राहु काल और शुभ मुहूर्त कब से कब तक.

धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope): अपने और प्रेमी के मध्य आपको संतुलन बनाए रखना बहुत जरूरी है। आपका उसकी निजी जिन्दगी में और उसका आपकी निजी जिन्दगी में दखल आप दोनों को काफ़ी भारी पड सकता है। आप दोनों एक-दूसरे का साथ दें लेकिन किसी बात को मनवाने का प्रयास ना करें।

Ads

मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope): आप बहुत ही अल्हड़ किस्म के और दूसरे की कंपनी को आनंद करने वाले व्यक्ति हैं लेकिन आज परिस्थितियां कुछ ऐसी हो सकती हैं कि आपके आसपास के लोगों के कारण आपके अंदर असंतोष की भावना जाग्रत हो सकती है।

कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope): आप अपने प्रेमी जीवन की राह पर मस्ती से चल रहे हैं लेकिन आज कोई आपको बीच में टोक सकता है। आप उसको सही राह दिखाने का प्रयास भी करेगें तब भी वह आपकी बात से असहमत ही रहेगा ।

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope): प्रेमी के साथ किसी बहस में पड़ने से अच्छा है कि आप वहां से चले जाएं। आज का दिन आपके प्रेम संबंधों के लिए बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता है। आपको व्यर्थ की बहसबाजी से दूर रहने का प्रयास करना चाहिए और प्रेमी का मूड भी मस्तीभरा करने का प्रयास करना चाहिए।

Ads