लव राशिफल (Daily Love Rashifal)
पढ़ें चंद्र राशि पर आधारित लव राशिफल (Daily Love Rashifal) और जानें प्रेम जीवन के लिहाज से कैसे गुजरेगा दिन। यह दैनिक प्रेम राशिफल चंद्रमा की गणना पर आधारित है। आप लव राशिफल के माध्यम से अपने प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन से जुड़ी भविष्यवाणी को जान सकते हैं। प्रेम और वैवाहिक जीवन में जो जातक एक-दूसरे से प्रेम के बंधन में बंधे हुए हैं चंद्र राशि की गणना के आधार पर रोज होने वाली वार्ता के संबंध में भविष्यवाणी की जाती है। जैसे दिन विशेष में प्रेमी-प्रेमिका के बीच दिन कैसा रहेगा, एक दूसरे के प्रति आपसी रिश्ता मजबूती की ओर बढ़ेगा या फिर किसी तरह की रुकावट आने वाली है इस सबके बारे में संकेत मिल जाता है। वहीं जो जातक वैवाहिक जीवन में है उनके लिए दिन कैसा रहने वाला होगा, जीवनसाथी के प्रति संबंध पहले से मजबूत होगा या किसी तरह का मनमुटाव तो नहीं होगा आदि के संकेत मिल जाते हैं। तो आइए दैनिक लव राशिफल के माध्यम से जानते हैं सभी 12 राशि के जातकों के लिए कैसा बीतेगा पूरा दिन…
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope): आज मन काफ़ी संयत बना रह सकता है और आपको अपने प्रेमी के साथ बना रहना अच्छा लगेगा । आप आज लव मेकिंग में भी बिजी रह सकते है। इससे आप काफ़ी राहत महसूस कर सकते है। जो भी तन्हाईयां अभी तक बनी हुई थी आज वह सब दूर होगी।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope): प्रेमी जीवन में आज कुछ सुधार होता दिखाई देता है। आप प्रेमी के साथ मौज मस्ती मनाने जा सकते है। जितना भी समय आप उसके साथ बिताना चाहते है उसे बिता ही लेगे। आप दोनों काफ़ी रोमांटिक मूड में नजर आते हैं और आप माहौल को भी रोमांस से भर देगें।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope): आज का दिन भी कुछ खास नहीं कहा जा सकता है। आप खुद अपने हाथों मुसीबत मोल ले लेते है फ़िर परेशान होते फ़िरते हैं। आप जरा-जरा सी बात पर प्रेमी को कुरेदना बंद करेगें तब आपका प्रेमी जीवन ज्यादा खुशहाल बना रह सकता है अन्यथा आए दिन आप किसी ना किसी परेशानी में उलझे ही रहेगें।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope): प्रेमी और परिवार दोनों के मध्य खुद को फ़ंसा पा सकते है। आपको समझ नहीं आएगा कि किसे छोडा जाए और किसका साथ दिया जाए। खासकर पिता के साथ प्रेमी को लेकर बहस उग्र रुप ले सकती है। प्रेमी के साथ भी बातचीत बहुत बढिया नही लग रही।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope): वैसे तो आप संतुलित व्यक्तित्व के व्यक्ति हैं लेकिन जब उत्तेजना दिलो दिमाग पर छाई रहती है तो कई बार संतुलन बिगड जाता है। इसलिए आपको यह संतुलन बनाए रखना होगा यदि आप एक मजबूत रिश्ता स्थापित करना चाहते हैं।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope): प्रेम संबधों को लेकर कुछ लोग आप पर छींटाकशी करने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन आपको अभी कुछ जवाब नहीं देना है अन्यथा छींटे वापस आप पर ही गिरेगें। जब समय अनुकूल लगे तब ही जवाब देना उचित होगा। इसलिए सही समय की प्रतीक्षा करें।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope): आज आपके प्रेमी जीवन में सुधार की उम्मीद जाग सकती है। फ़िर से प्रेमी से मिलन की संभावना भी बनती नजर आती है। आप कहीं दूर जाने का प्रोग्राम भी बना सकते हैं। जो भी प्रोग्राम बनाएं उसमें अपनी मर्जी के साथ प्रेमी की मर्जी जान लेना भी बहुत जरुरी है।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope): प्रेम करना और उसे निभाना दो भिन्न बातें हैं। प्रेम हो तो आसानी से जाता है लेकिन निभाते समय असलियत सामने खुलकर आती है कि ये किस बला का नाम है! आज प्रेमी की ओर से आपको मायूसी हाथ लग सकती है। आपकी उम्मीदों पर शायद आज वो खरा ना उतरें।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope): आपका दिलो दिमाग कुछ भ्रमित सा बना रह सकता है। आपको कुछ भी काम करना रुचिकर नहीं लगेगा। प्रेम संबधों से भी आप कटे से रह सकते है। यहां तक की प्रेमी को आपकी हरकतों पर संशय तक हो सकता है। जल्दबाजी में कोई कम ना करे।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope): आपका प्रेमी यदि आपके शहर से दूर रहता है तब उससे मिलने का प्लान बन सकता है। जिससे दोनो ही काफ़ी रोमांचित महसूस करेगें। प्रेमी आपसे आपकी पसंद-नापसंद पर भी बात कर सकता है। आपको भी प्रेमी की ओर से काफ़ी सारी खुशियां मिल सकती है।
कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope): आपके लिए आज का दिन प्रेम संबधों को लेकर अनुकूल ही कहा जा सकता है लेकिन आपको निजी तौर पर देखें तब आप तनाव से गुजर सकते है और इस तनाव का सही-सही कारण आपको भी समझ नहीं आएगा। आपका मन उचाट सा रह सकता है लेकिन अभी सुधरे संबधों को बचाने के चक्कर में आप प्रेमी से भी कोई जिक्र करना नहीं चाहेगें।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope): किसी सहपाठी अथवा मित्र को आप अपना इजहारे इश्क कर सकते है और अपने दिल की यह बात सीधे ना कहकर मैसेज के द्वारा कह सकते है। अपनी बात पहुंचाने पर आपका मन गदगद हो उठेगा। पांव जमीन पर टिकने का नाम ही नहीं लेगें।