कई बार घर में बार बार कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं, जो हमें सोचने पर मजबूर तो करती हैं, लेकिन हम उनकी वजह नहीं समझ पाते. आचार्य चाणक्य ने ऐसे 5 संकेतों के बारे में आगाह किया है, जो आने वाले आर्थिक संकट के बारे में बताते हैं.
घर में लगी तुलसी का अचानक सूख जाना और बार बार लगाने पर भी न लगना, आर्थिक संकट का संकेत है. ऐसे में ये ध्यान देने की जरूरत है कि कहां चूक हो रही है.
यदि बिना किसी कारण से शीशा बार बार टूट जाता है, तो ये भी आर्थिक संकट का संकेत हो सकता है. टूटे या चटके हुए शीशे को कभी घर में न रखें. उसे फौरन बाहर फेंक दें.
अगर आपके घर में अक्सर लड़ाई झगड़े होते हैं, बात बात पर लोगों को गुस्सा आता है, तो आपको घर के माहौल को ठीक करने का प्रयास करना चाहिए. ऐसे घर में कभी मां लक्ष्मी की कृपा नहीं होती. हमेशा धन का अभाव बना रहता है.
जिस घर में बुजुर्गों का अपमान किया जाता है, वहां कभी मां लक्ष्मी नहीं रुक सकती हैं. बुजुर्गों का अपमान करने से आपकी गृहदशा बिगड़ने लगती है और इसे आने वाली समस्याओं का संकेत मानना चाहिए.
जिस घर में पूजा पाठ नहीं होता, वहां नकारात्मकता का वास होता है. ऐसे स्थान पर ईश्वर का वास नहीं होता. हमेशा दरिद्रता निवास करती है.