AAJ KA PANCHANG : 19 मार्च 2022: आज करें शनि आराधना जानें शुभ-अशुभ समय एवं राहुकाल.

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang): आज 19 मार्च दिन शनिवार है. आज चैत्र माह (Chaitra Month) के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. आज से नए शक सम्वत 1943 (Shak Samvat 1943) का प्रारंभ हुआ है. आज से शक सम्वत का पहला माह चैत्र प्रारंभ हुआ है. आज शनिवार के दिन आपको कर्मफलदाता शनि देव की आराधना (Shani Puja) करनी चाहिए. शनि देव न्याय के देवता हैं, वे सभी लोगों को उनके कर्मों के आधार पर ही फल देते हैं. शिव जी को कठोर तप से प्रसन्न करके शनि देव ने न्याय के देवता यानी कर्मफलदाता की उपाधि पाई. उनकी दृष्टि से मनुष्य क्या, देवता भी नहीं बच पाते हैं.

शनि देव को प्रसन्न करने के लिए आप उनको नीले फूल, नीला या काला वस्त्र, काला तिल, सरसों का तेल आदि चढ़ाना चाहिए. इस दौरान शनि मंत्र या फिर शनि चालीसा का पाठ करें. शनिवार को शनि देव की आरती करना भी लाभदायक होता है.

शनिवार को आप किसी जरूरतमंद को जूता, चप्पल, भोजन, लोहे या स्टील के बर्तन, शनि चालीसा आदि का दान करें. ऐसा करने से भी शनि देव प्रसन्न होते हैं. शनिवार व्रत के प्रभाव से शनि दोष, शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या की पीड़ा से राहत मिलती है. शनि की पीड़ा से मुक्ति के लिए आप आज के दिन हनुमान जी की पूजा करें.

हनुमान जी की पूजा करने से भी शनि पीड़ा से राहत मिलती है. आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी रहेगी आज ग्रहों की चाल.

यह भी पढ़े :  RASHIFAL TODAY : 10 March 2022 राशिफल : वृषभ, तुला, कन्या, वृश्चिक और धनु राशि को 'अर्थलाभ'.

19 मार्च 2022 का पंचांग  :

आज की तिथि – चैत्र कृष्णपक्ष प्रतिपदा

आज का करण – कौलव

आज का नक्षत्र – हस्त

आज का योग – व्रुद्धी

आज का पक्ष – कृष्ण

आज का वार – शनिवार

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय – 06:45:00 AM

सूर्यास्त – 06:50:00 PM

चन्द्रोदय – 19:41:00

चन्द्रास्त – 07:10:00

चन्द्र राशि– कन्या

हिन्दू मास एवं वर्ष

शक सम्वत – 1943 प्लव

विक्रम सम्वत – 2079

काली सम्वत – 5122

दिन काल – 12:04:36

मास अमांत – फाल्गुन

मास पूर्णिमांत – चैत्र

शुभ समय – 12:05:08 से 12:53:27 तक

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)

दुष्टमुहूर्त – 06:27:00 से 07:15:18 तक, 07:15:18 से 08:03:36 तक

कुलिक – 07:15:18 से 08:03:36 तक

कंटक – 12:05:08 से 12:53:27 तक

राहु काल – 09:46 से 11:17

कालवेला/अर्द्धयाम – 13:41:45 से 14:30:04 तक

यमघण्ट – 15:18:22 से 16:06:40 तक

यमगण्ड – 13:59:52 से 15:30:27 तक

गुलिक काल – 06:45 से 08:15