Shiv Shama Prarthana Mantra | शिव क्षमा प्रार्थना pdf | करचरण कृतं वाक्कायजं कर्मजं वा । श्रवणनयनजं वा मानसं वापराधं ।
शंभू जी बड़े भोले हैं - वे अपने भक्तों पर अत्यंत कृपालु होते हैं। बड़े बुजुर्गों की मान्यता - हमारे पूर्वज भी कहते थे कि भगवान शिव जो भी माँगने पर दिया करते हैं।;
Shiv Shama Prarthana Mantra
करचरण कृतं वाक्कायजं कर्मजं वा ।
श्रवणनयनजं वा मानसं वापराधं ।
विहितमविहितं वा सर्वमेतत्क्षमस्व ।
जय जय करुणाब्धे श्रीमहादेव शम्भो ॥
karacaraṇa kṛtaṃ vākkāyajaṃ karmajaṃ vā .
śravaṇanayanajaṃ vā mānasaṃ vāparādhaṃ .
vihitamavihitaṃ vā sarvametatkṣamasva .
jaya jaya karuṇābdhe śrīmahādeva śambho
Shiv Kshama Prarthana Mantra Benefits:
शंभू जी बड़े भोले हैं - वे अपने भक्तों पर अत्यंत कृपालु होते हैं।
बड़े बुजुर्गों की मान्यता - हमारे पूर्वज भी कहते थे कि भगवान शिव जो भी माँगने पर दिया करते हैं।
पुराणों में प्रमाण - धार्मिक कथाओं में भी उल्लेख मिलता है कि शिव जी अपने भक्तों की मनोकामनाएँ पूरी करते हैं।
माफी देने वाले - अगर कोई जाने-अनजाने में गलती कर ले और शिव जी से क्षमा माँगे, तो वे उसे माफ कर देते हैं।
नियमित पाठ का महत्व - रोजाना शिव जी का स्मरण और पाठ करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है।