Magh Purnima 2025: घर बैठे ऐसे पाएं महाकुंभ स्नान का पुण्य! जानें आसान उपाय
Magh Purnima 2025: प्रयागराज महाकुंभ का पांचवां प्रमुख स्नान पर्व— माघ पूर्णिमा— करोड़ों श्रद्धालुओं को संगम की पवित्र त्रिवेणी में डुबकी लगाने के लिए आमंत्रित कर रहा है।;
Magh Purnima 2025: प्रयागराज महाकुंभ का पांचवां प्रमुख स्नान पर्व— माघ पूर्णिमा— करोड़ों श्रद्धालुओं को संगम की पवित्र त्रिवेणी में डुबकी लगाने के लिए आमंत्रित कर रहा है। भारी भीड़ और यातायात जाम के कारण महाकुंभ प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे शिवरात्रि तक चलने वाले इस महायोग में अपनी यात्रा को सुविधानुसार नियोजित करें।
लेकिन अगर किसी कारणवश आप महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज नहीं जा पा रहे हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं! ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर पर भी विशेष विधियों से गंगा स्नान का पुण्य अर्जित किया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसे घर बैठे माघ पूर्णिमा स्नान का संपूर्ण लाभ पाया जा सकता है।
घर पर ऐसे करें गंगा स्नान का पूजन
- ब्रह्म मुहूर्त में उठें और स्नान वाले जल में कुछ बूंदें गंगाजल मिलाएं।
- स्नान से पहले "गंगे च यमुने चैव..." मंत्र का उच्चारण करें और हर-हर गंगे बोलते हुए स्नान करें।
- स्नान के बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें और मन ही मन त्रिवेणी संगम का ध्यान करें।
- यदि आपके क्षेत्र में कोई पवित्र नदी, सरोवर या कुआं है, तो वहां जाकर भी स्नान कर सकते हैं।
- स्नान के पश्चात श्रीरामचरितमानस, श्रीमद्भागवत गीता या शिवपुराण का पाठ करें।
- पुण्य प्राप्ति के लिए गरीबों को अन्न, वस्त्र, और जरूरतमंदों की सहायता जरूर करें।
महाकुंभ स्नान का महत्व
महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में स्नान करने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस बार विशेष ग्रह-नक्षत्रों के योग के कारण 144 साल बाद यह शुभ संयोग बना है, जिससे इसका महत्व और भी बढ़ गया है।
अगर किसी कारणवश आप प्रयागराज नहीं पहुंच सकते, तो उपरोक्त उपायों को अपनाकर घर पर भी महाकुंभ स्नान के समान पुण्य अर्जित कर सकते हैं। तो इस माघ पूर्णिमा पर घर बैठे पाएं महाकुंभ स्नान का अद्भुत लाभ और अपने जीवन को पुण्य फल से भरपूर बनाएं!