अमित शाह ने मां दंतेश्वरी मंदिर में की पूजा, बस्तर पंडुम कार्यक्रम में हुए शामिल | Dantewada News 2025
दंतेवाड़ा, 5 अप्रैल 2025 – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में स्थित प्राचीन मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उनके साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी उपस्थित रहे।
पूजन के पश्चात अमित शाह 'बस्तर पंडुम' कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। यह आयोजन क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को संजोने और जनजातीय परंपराओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जाता है।
दंतेवाड़ा शहर में स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर चौदहवीं शताब्दी में निर्मित एक ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल है, जो देवी दंतेश्वरी को समर्पित है। यह मंदिर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगभग 400 किलोमीटर दक्षिण में, बस्तर क्षेत्र में स्थित है।
हर वर्ष चैत्र नवरात्र और शारदीय नवरात्र के दौरान लाखों श्रद्धालु मां दंतेश्वरी के दर्शन हेतु यहां पहुंचते हैं, जिससे यह स्थान धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र बना हुआ है।